बहू के लापता होने को लेकर सनहा दर्ज
बरहट. थाना क्षेत्र के सलैया निवासी डोमन मंडल ने अपनी बहू के जमुई रेलवे स्टेशन से लापता हो जाने क ो लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में सनहा दर्ज कराया है. दर्ज सनहा में डोमन ने अपने छोटे पुत्र रोहित मंडल के दो दिसंबर को जलप्पा स्थान से मोटर साइकिल से घर लौटने के दौरान […]
बरहट. थाना क्षेत्र के सलैया निवासी डोमन मंडल ने अपनी बहू के जमुई रेलवे स्टेशन से लापता हो जाने क ो लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में सनहा दर्ज कराया है. दर्ज सनहा में डोमन ने अपने छोटे पुत्र रोहित मंडल के दो दिसंबर को जलप्पा स्थान से मोटर साइकिल से घर लौटने के दौरान देवाचक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के पश्चात बेहतर इलाज हेतु पटना भेजने के पश्चात 13 दिसंबर को अपनी छोटी बहू के भी पटना जाने की बात कही है लेकिन पटना में रह रहे घर के लोगों से पता चला कि वह पटना पहंुची ही नहीं. डोमन ने आवेदन में अपने सभी रिश्तेदारों के यहां पता करने और बहू के लापता होने को लेकर बरहट थाना में आवेदन देने के लिए जाने पर नहीं लेने की बात कही है. तब आनन-फानन में एसडीओ के यहां सनहा दर्ज कराने की बात कही.