कराची में 13 आतंकवादी मारे गए
कराची : अलकायदा और पाकिस्तानी तालिबान से जुडे कम से कम 13 आतंकवादी देश की वित्तीय राजधानी में सुरक्षा बलों के साथ हुई भारी गोलीबारी में मारे गए. मालिर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राव अनवर ने बताया कि कराची के कुख्यात अल आसिफ चौराहे पर पुलिस और रेंजर्स के यूनीफॉर्म पहने आतंकवादी मारे गए. […]
कराची : अलकायदा और पाकिस्तानी तालिबान से जुडे कम से कम 13 आतंकवादी देश की वित्तीय राजधानी में सुरक्षा बलों के साथ हुई भारी गोलीबारी में मारे गए. मालिर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राव अनवर ने बताया कि कराची के कुख्यात अल आसिफ चौराहे पर पुलिस और रेंजर्स के यूनीफॉर्म पहने आतंकवादी मारे गए.
उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी को जिंदा पकड लिया गया और उससे भारी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद किये गये. अनवर ने कहा, ‘इन आतंकवादियों में से छह अलकायदा से और सात टीटीपी से जुडे हुए थे. पुलिस कमांडो के साथ भारी गोलीबारी में वे मारे गए.’
उन्होंने कहा, ‘अल आसिफ चौराहे पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी जिसमें दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई.’ अनवर ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस पर हथगोले भी फेंके. पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों द्वारा 16 दिसम्बर को बच्चों के नरसंहार के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कराची के इलाके में अभियान तेज कर दिया है जो आतंकवादियों का पनाहगाह माना जाता है.