विस में कुरसी पर नहीं बैठेंगे
बाबूलाल ने धनवार में स्टांप पेपर पर लिख कर दिया रांची : बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा से विधायक बने, तो वह धनवार में सुचारू बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने तक विधानसभा में कुरसी के नीचे बैठेंगे या फिर काली पट्टी लगा कर विधानसभा जायेंगे. धनवार विधानसभा के प्रत्याशी रहे बाबूलाल मरांडी ने जनता के नाम […]
बाबूलाल ने धनवार में स्टांप पेपर पर लिख कर दिया
रांची : बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा से विधायक बने, तो वह धनवार में सुचारू बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने तक विधानसभा में कुरसी के नीचे बैठेंगे या फिर काली पट्टी लगा कर विधानसभा जायेंगे. धनवार विधानसभा के प्रत्याशी रहे बाबूलाल मरांडी ने जनता के नाम शपथ पत्र जारी किया है. नॉन जूडिसियल स्टांप पेपर पर जनता की मांग पर पांच वादे किये हैं. श्री मरांडी ने शपथ पत्र आम लोगों के बीच बांटे थे.
इस शपथ पत्र में श्री मरांडी ने धनवार के तीन में से दो प्रखंड में वैश्य समाज से विधायक प्रतिनिधि बनाने का भी वादा किया है. इसके साथ ही डुमरी, सरिया और खोरीमहुआ को मिला कर राजधनवार को जिला बनाने की मांग भी बुलंद करने की बात कही है. जनता के नाम जारी शपथ पत्र में बाबूलाल ने तीन प्रखंडों में कम-से-कम एक बार जनता दरबार लगाने की भी बात कही है. जनता दरबार में पहुंचने वाली समस्या के समाधान की गारंटी दी है. इसके साथ ही विधायक कोटे की राशि का आवंटन तीनों प्रखंड में जनसंख्या के आधार पर करने की बात कही है. इसके साथ योजनाओं का चयन ग्राम सभा द्वारा किये जाने का वादा किया है.