जश्न के लिए पांच क्विंटल लड्डू तैयार
भाजपा शहर के बड़े होटलों व पार्टी कार्यकर्ता के यहां हो रही तैयारी तीन घंटे तक अलबर्ट एक्का चौक पर होगी आतिशबाजी रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा आश्वस्त है. पार्टी का मानना है कि इस बार उसकी पूर्ण बहुमत की सरकार बननेवाली है. विभिन्न चैनलों और सव्रे में भाजपा की […]
भाजपा
शहर के बड़े होटलों व पार्टी कार्यकर्ता के यहां हो रही तैयारी
तीन घंटे तक अलबर्ट एक्का चौक पर होगी आतिशबाजी
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा आश्वस्त है. पार्टी का मानना है कि इस बार उसकी पूर्ण बहुमत की सरकार बननेवाली है. विभिन्न चैनलों और सव्रे में भाजपा की सरकार बनते हुए दिखाया जा रहा है. इसको लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी ने जीत के जश्न के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.
शहर के कई बड़े होटलों और कार्यकर्ताओं के यहां लगभग पांच क्विंटल लड्ड तैयार किये गये हैं. दो होटलों को डेढ़-डेढ़ क्विंटल लड्ड बनाने का आर्डर दिया गया है. इसके अलावा आतिशबाजी की भी विशेष तौर पर तैयारी की गयी है. अगर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन जाती है, तो अलबर्ट एक्का चौक पर शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक आतिशबाजी की जायेगी. मिठाइयां बांटी जायेंगी. इसके लिए पटाखे खरीद लिये गये हैं. इसके अलावा बैंड भी बुक कराये गये हैं.
पार्टी कार्यालय में लगी एलक्ष्डी स्क्रीन : मतगणना के पल-पल की जानकारी के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एलक्ष्डी स्क्रीन लगायी जा रही है. यहां कार्यकर्ताओं को बैठ कर परिणाम जानने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. कार्यकर्ताओं को सुबह नौ बजे तक प्रदेश कार्यालय पहुंचने को कहा गया है. जैसे ही भाजपा के पक्ष में रुझान आना शुरू होगा. कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुट जायेंगे.
मुख्यालय के संपर्क में रहेंगे प्रत्याशी : भाजपा की ओर से सभी प्रत्याशियों को मुख्यालय से संपर्क में रहने को कहा गया है. मतगणना में लगे कार्यकर्ताओं को छोड़ कर अन्य कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे पार्टी कार्यालय में मौजूद रहें.
अहले सुबह लग जायेंगे बनैर-पोस्टर : मतगणना के दिन भाजपा के पोस्टर अहले सुबह लग जायेंगे. पार्टी की ओर से जनता के प्रति आभार व्यक्त करने का पोस्टर बनैर तैयार कराये जा रहे है. इसके अलावा पार्टी के कई नेताओं ने भी अपने स्तर से पोस्टर तैयार कराये हैं. पोस्टर मंगलवार सुबह पांच बजे तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाने को कहा गया है.