19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने कहा, आंतकी हमलों को रोकने के लिए किया खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे मुंबई हमलों जैसे हमलों को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं. विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मेरी हार्फ ने कल अपने दैनिक […]

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे मुंबई हमलों जैसे हमलों को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं.

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मेरी हार्फ ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पिछले छह वर्षों में, अमेरिका में खुफिया समुदाय ने अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम मुंबई जैसे हमले दोबारा होने से पहले ही उन्हें रोकने के लिए तैयार हैं.
छब्बीस नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों के बारे में हाल में द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खोजपरक खबर उस सूचना के बारे में थी, जो 26/11 के हमले से पहले भारत, अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों के पास थी.
इस खबर से जुड़े सवाल के जवाब में हार्फ ने कहा कि खुफिया समुदाय ने हमारी एजेंसियों के बीच में और खुफिया समुदाय एवं अमेरिका के कानून प्रवर्तन के बीच के आपसी समन्वय और खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान में तो सुधार किया ही है, साथ ही हमारे विदेशी सहयोगियों के बीच भी इस पर सुधार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें