चुंबक की तरह शरीर में चिपका लेता है यह बच्चा

एक बच्चे के शरीर में अद्भुत चुंबकीय शक्ति है, जिसके बल पर वह सभी चीजों को बदन से चिपका लेता है. इसका नाम इवॉन स्टॉइलीजॉविक है, जो क्रोएशिया का रहनेवाला है. सिर्फ 6 साल का यह बच्चा ऐसा चमत्कार दिखाता है कि देखनेवाले दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. यह बच्चा दुनिया के लिए आकर्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:34 AM

एक बच्चे के शरीर में अद्भुत चुंबकीय शक्ति है, जिसके बल पर वह सभी चीजों को बदन से चिपका लेता है. इसका नाम इवॉन स्टॉइलीजॉविक है, जो क्रोएशिया का रहनेवाला है. सिर्फ 6 साल का यह बच्चा ऐसा चमत्कार दिखाता है कि देखनेवाले दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.

यह बच्चा दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके शरीर के किसी भी अंग पर लोहे से बनी धातुओं, चीनी मिट्टी के बरतनों समेत चम्मच, छूरी, कांटे के अलावा क्रॉकरी आइटम भी चिपक जाते हैं. इसके चलते यह चुंबक से भी खतरनाक पावरवाला माना जा रहा है.

इसे ‘मैंग्नेटो ब्वॉय’ कह कर पुकारा जाने लगा है. इस अद्भुत पावर का पता दुनिया को तब चला, जब उसके माता-पिता ने उसके बारे में एक लोकल टीवी चैनल को बताया. जैसे ही टीवी पर इवॉन की इस अद्भुत पावर की तसवीरें और वीडियो टेलीकास्ट हुए, वह पूरी दुनिया में छा गया.

Next Article

Exit mobile version