रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के अभी तक जो रुझान मिल रहे हैं उससे लग रहा है कि इस बार झारखंड में भी मोदी लहर असर कर रहा है. 81 विधानसभा सीटों के लिए चल रहे मतगणना में भाजपा सबसे अधिक सीटों में आगे चल रही है.
ऐसा भी लग रहा है कि इस बार के चुनाव में कई दिग्गजों का सूपडा साफ होने वाला है. अभी तक जो रुझान मिल रहें हैं उसमें उसमें राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन भी अपनी दुमका सीट से पीछे चल रहें हैं. जेवीएम के प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी आगे-पीछे हो रहें हैं.
जाहिर है कि पहले लोकसभा चुनाव 2014, फिर हरियाणा उसके बाद महाराष्ट्र और अब झारखंड में मोदी लहर अपना जोरदार असर दिखा रहा है. हालांकि अंतिम परिणाम आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. अभी तक भाजपा को जो भी बढत मिलती दिखाई दे रही है जानकार इसके पीछे मोदी की आक्रामक छवि, उनका विकासात्मक चेहरा, काम के प्रति समर्पण और उनकी लोगों को संबोधित करने का अंदाज जैसे कई कारण मानते हैं.
साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रोल भी भाजपा के विजय अभियान के लिए अहम है. शाह ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपना जादू चलाने के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में भी अपना जादू चलाया. झारखंड में भी मोदी-शाह की जोडी के जोरदार चुनाव प्रचार का असर आज के चुनाव परिणाम में दिखाई दे रहा है. मोदी ने एक प्रधानमंत्री होकर अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद करीब एक माह के अंदर झारखंड के लगभग सभी प्रमंडलों का दौरा कर चुनावी सभा को संबोधित किया.
उन्होंने रांची, धनबाद, हजारीबाग, दुमका, जमशेदपुर, चंदवा, बरहेट आदि कई जगहों में चुनावी सभा को संबोधित किया. लोगों ने केंद्र में उनके काम को देखते हुए उनपर भरोसा जताया और उसका असर आज के चुनाव परिणाम में दिख रहा है. वहीं अमित शाह की रणनीति भी भाजपा के इस अच्छे परिणाम का एक महत्वपूर्ण कारण है. अमित शाह की शानदार रणनीति , उनका कार्यकर्ताओं से संवाद का तरीका, लोगों को संबोधित करने का तरीका भी झारखंड में दिख रहे रुझानों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मोदी का लहर देश में इस कदर है कि भाजपा न केवल जीत दर्ज कर रही है बल्कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वह इतिहास रच रही है. लोकसभा चुनाव 2014 में लंबे अर्से के बाद भाजपा की पूर्ण बहुमत का सरकार बनना, हरियाणा में वर्षों से जमी कांग्रेस को मात देकर पहली बार भाजपा की सरकार बनना, महाराष्ट्र में सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरकर सरकार बनाना जैसे उदाहरण है जिसमें मोदी फैक्टर को एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जा रहा है.
अब झारखंड में भी अभी तक जो रुझान मिल रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि नमो का जादू यहां भी चल रहा है और भाजपा यहां भी इतिहास रच सकती है.हालांकि अभी तक के रुझान में भाजपा 38 सीटों में आगे चल रही है. ऐसे में यह तो माना जा रहा है कि भाजपा सबसे बडी पार्टी के रुप में उभर रही है लेकिन वह पूर्ण बहुमत ला पाएगी या नहीं इसके लिए थोडी देर और इंतजार.