दक्षिण सूडान में चीन तैनात करेगा महिला शांतिरक्षक सैनिक

बीजिंग : आतंकवाद ग्रस्त दक्षिण सूडान देश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत चीन 700 सैनिकों की इन्फैंटरी बटालियन में पहली बार अपने महिला सैनिक तैनात करने जा रही है. सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि इन्फैंटरी बटालियन में 13 महिला सैनिक शामिल हैं.पहली बार है जब चीनी महिला सैनिक संयुक्त राष्ट्र मिशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 1:38 PM

बीजिंग : आतंकवाद ग्रस्त दक्षिण सूडान देश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत चीन 700 सैनिकों की इन्फैंटरी बटालियन में पहली बार अपने महिला सैनिक तैनात करने जा रही है.

सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि इन्फैंटरी बटालियन में 13 महिला सैनिक शामिल हैं.पहली बार है जब चीनी महिला सैनिक संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से एक सशस्त्र अभियान में हिस्सा लेने जा रही है.

संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत, इस बटालियन को अगले साल के शुरू में दक्षिण सूडान की राजधानी और सबसे बड़े शहर जुबा रवाना कर दिया जाएगा.

इस में 121 अधिकारी और 579 सैनिक शामिल हैं. ये सैनिक नागरिकों, संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों और मानवीय सहायता कर्मियों की सुरक्षा करेगा.

सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने खबर दी है कि प्रतिकूल परिस्थितियों में ये सुरक्षाकर्मी सुरक्षा करेंगे और महत्वपूर्ण ठिकानों पर गश्त लगाएंगे.

चीन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पांच स्थायी सदस्यों के बीच चीन शांति रक्षकों की तैनाती करने वाले सबसे बडा देश है. चीन ने पूरे विश्व में अपने 27,000 शांति रक्षकों को तैनात कर रखा है.

Next Article

Exit mobile version