सुनामी प्रभावित क्षेत्र की मदद करने के लिए अमेरिका अब भी कटिबद्ध : केरी
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि अमेरिका दस साल पहले सुनामी से प्रभावित हुए क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के वास्ते काम करने के लिए अब भी कटिबद्ध हैं. केरी ने कल एक बयान में कहा कि गहन चिंतन के इस दिन हम एशिया और अफ्रीका में अपने मित्रों के साथ […]
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि अमेरिका दस साल पहले सुनामी से प्रभावित हुए क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के वास्ते काम करने के लिए अब भी कटिबद्ध हैं.
केरी ने कल एक बयान में कहा कि गहन चिंतन के इस दिन हम एशिया और अफ्रीका में अपने मित्रों के साथ शोक मनाते हैं जो इस भीषण त्रासदी से प्रभावित हुए थे. हम क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के वास्ते काम करने के लिए अब भी कटिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि सुनामी उनके जीवन में देखी गई सबसे खराब आपदाओं में से एक रही है, लेकिन इसने कुछ अच्छी चीजें भी पेश कीं. इसने आगाह किया जो हम जानते हैं कि बहुत से क्षेत्र पहले से ही ऐतिहासिक बाढ और बढते समुद्र स्तर के खतरे का सामना कर रहे हैं.
केरी ने कहा कि इससे पहले कि चेतावनी पर ध्यान देने में देर हो, जलवायु परिवर्तन को लेकर कार्रवाई करने का समय अभी है. उन्होंने कहा कि वह दस साल पहले हिन्द महासागर में आई सुनामी के समाचार को कभी नहीं भुला पाएंगे.
विदेश मंत्री ने कहा कि तस्वीरें कष्टदायी थीं. इंडोनेशिया से लेकर सोमालिया तक समूचे नगर नष्ट हो गए, पानी लोगों के घरों को बहा ले गया, हजारों लोग मारे गए और बहुत से लोग अपने परिवारों से बिछड़ गए