साइकिल सवार व्यक्ति की गोली मार कर हत्या

प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर(जमुई)थाना क्षेत्र के गौरा-कैनुहट मुख्य मार्ग पर मंगलवार संध्या हथियार से लैस अपराधियों ने एक साइकिल सवार व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गौरा निवासी विशुन शर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक विशुन शर्मा मटिया बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर(जमुई)थाना क्षेत्र के गौरा-कैनुहट मुख्य मार्ग पर मंगलवार संध्या हथियार से लैस अपराधियों ने एक साइकिल सवार व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गौरा निवासी विशुन शर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक विशुन शर्मा मटिया बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में साइकिल पर सवार दो अपराधियों ने कनपट्टी में गोली मार दी. इससे वे बगल के खेत में गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद एक अपराधी साइकिल से वहां से भाग निकला, जबकि दूसरा अपराधी पैदल ही दक्षिण दिशा की ओर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान ने दल-बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक विशुन शर्मा पांच वर्ष पूर्व कोलियरी से सेवानिवृत्त हुआ था और अपने गांव में ही पत्नी के साथ रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत ही मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और किसी से कोई विवाद नहीं था. घटना की बाबत परिवार को लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version