कैंसर की जेनेरिक दवा बाजार में
नयी दिल्ली: दवा कंपनी डाक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज ने आज कहा कि उसने अमेरिकी बाजार में कैंसर के इलाज के काम आने वाली जेनेरिक दवा (इंजेक्शन) पेश किया.कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिलने के बाद इस दवा को पेश किया गया है.कंपनी की यह दवा डैकोजेन […]
नयी दिल्ली: दवा कंपनी डाक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज ने आज कहा कि उसने अमेरिकी बाजार में कैंसर के इलाज के काम आने वाली जेनेरिक दवा (इंजेक्शन) पेश किया.कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिलने के बाद इस दवा को पेश किया गया है.कंपनी की यह दवा डैकोजेन का जेनेरिक स्वरुप है जिसका निर्माण और बिक्री ऐस्टेक्स फार्मा के लाइसेंस तहत ईसेई इंक करती है.