12 दिनों के संघर्ष में 150 तालिबान लड़ाके मारे गए
काबुल: पाकिस्तान की सीमा के पास अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में 12 दिनों के संघर्ष के दौरान अफगान सुरक्षा बलों ने कम से कम 151 तालिबान लडाकों को मार गिराया है. कुनार प्रांत के पुलिस प्रमुख सैयदखैली ने बताया कि दंगम जिले में कम से कम 100 विद्रोही घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि […]
काबुल: पाकिस्तान की सीमा के पास अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में 12 दिनों के संघर्ष के दौरान अफगान सुरक्षा बलों ने कम से कम 151 तालिबान लडाकों को मार गिराया है.
कुनार प्रांत के पुलिस प्रमुख सैयदखैली ने बताया कि दंगम जिले में कम से कम 100 विद्रोही घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान तालिबान और लश्कर ए तैयबा भी इस संघर्ष में शामिल हैं जो 2008 के मुंबई हमलों के जिम्मेदार हैं.
उन्होंने बताया कि 17 विदेशी लडाकों के संघर्ष में मारे जाने से साबित हो गया है कि इलाके में स्थानीय विद्रोहियों की विदेशी सहायता कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दंगम सीमा के काफी करीब है, इसलिए उनके लिए सीमा पार कर अफगानिस्तान में आना और यहां उग्रवादियों की मदद करना काफी आसान है.
हालांकि, तालिबान ने इतनी तादाद में लडाकों के मारे जाने की बात से इनकार किया है लेकिन अपना आंकडा नहीं बताया. सैयद खैली ने बताया कि स्थानीय लोग लडाकों के खिलाफ लडाई में शामिल हो गए हैं और स्थानीय एवं सुरक्षा बलों को मिलाकर पांच मारे गए हैं जबकि 12 घायल हुए हैं.