हैवानियत : लड़कियों को मंडी में बेच रहा है ISIS
अपने को जहेदी संगठन बताने वाले आतंकी संगठन आइएसआइएस की हैवानियत एक-एक करके सामने आ रही है. इनके चंगुल से बाहर आने वाली लड़कियों ने इस आतंकी संगठन की जो कहानी बताई उसे सुनकर रौंगटे खड़े हो जा सकते हैं. इराक और सीरिया में इन दरिंदों ने इंसानियत की सभी हदें पार करते हुए महिलाओं […]
अपने को जहेदी संगठन बताने वाले आतंकी संगठन आइएसआइएस की हैवानियत एक-एक करके सामने आ रही है. इनके चंगुल से बाहर आने वाली लड़कियों ने इस आतंकी संगठन की जो कहानी बताई उसे सुनकर रौंगटे खड़े हो जा सकते हैं. इराक और सीरिया में इन दरिंदों ने इंसानियत की सभी हदें पार करते हुए महिलाओं की नीलामी करनी शुरू कर दी है.
आइएसआइएस के चंगुल से छूटकर आने वाली लड़कियों की माने तो इराक और सीरिया में मासूम लड़कियों को बेचने के लिए बाजार लगाया जाता है जहां इनकी बोली लगाई जाती है. जो कल तक शरीफ घरों की बहू बेटियां थीं उनकी बोली आज इन बाजारों में लगाई जा रही है.
इन इलाकों को अपने कब्जे में लेते ही आइएस के आतंकियों ने इन्हें अपने कब्जे में लिया और इनको अपने उपभोग की वस्तु बना ली. ये लड़कियां यजीदी परिवारों से हैं और आइएसआइएस के कट्टरपंथी आतंकी यजीदी धर्म के लोगों को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझते हैं.
आइएस के कब्जे में आते ही इनके पास दो रास्ते बचे थे या तो ये मौत को गले लगा लेतीं या धर्म बदलना. यदि ये ऐसा नहीं करतीं तो इन्हें बेच दिया जाता है. आइएसआइएस के चंगुल से छूटकर आई एक लड़की ने बताया कि कुछ यजीदी लड़कियों ने खुदकुशी कर ली है. क्योंकि वो जिल्लत की जिंदगी नहीं जीना चाहती थीं इसलिए उन्होंने मौत को गले लगाना बेहतर समझा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी आइएस के हैवानियत की खबरें आ चुकी है. वह कई विदेशी नागरिकों का सिर कलम कर चुका है जिसका वीडियो इंटरनेट पर जारी किया गया. यही नहीं संगठन को छोड़ कर जाने वालों के साथ भी यह काफी सख्त रवैया अपनाता है.