15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अस्पताल में भर्ती

ह्यूस्टन : सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को यहां एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुश के प्रवक्ता जिम मैकग्रैथ ने एक बयान में कहा कि टेक्सास निवासी, 90 वर्षीय बुश को कल शाम को एहतियात के तौर पर ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती […]

ह्यूस्टन : सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को यहां एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुश के प्रवक्ता जिम मैकग्रैथ ने एक बयान में कहा कि टेक्सास निवासी, 90 वर्षीय बुश को कल शाम को एहतियात के तौर पर ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मैकग्रैथ का कहना है कि बुश को एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा जाएगा. अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति को श्वसन नली में कफ और स्वास्थ्य से जुडी अन्य समस्याओं के इलाज के लिए पहले भी इस अस्पताल में दो माह बिताने पडे थे. उन्हें जनवरी 2013 में अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी.

खुद अपने पैरों पर चलने में असमर्थ हो चुके बुश नवंबर में टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में एक आयोजन के दौरान व्हील चेयर पर नजर आये थे. उस समय वे अपने बेटे और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें