किसानों ने किया प्रदर्शन

फोटो,नं.- 13 (प्रदर्शन करते किसान.प्रतिनिधि, झाझा लक्ष्मीपुर प्रखंड के कई गांवों के दर्जनों किसानों ने बुधवार को नकटी डैम का फाटक नहीं खुलने से गेहूं की फसल में पटवन नहीं होने को लेकर सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस बाबत लक्ष्मीपुर प्रखंड के सोनदीपी, मोहनपुर आदि गांव के गोनो यादव, गिरीश यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:02 PM

फोटो,नं.- 13 (प्रदर्शन करते किसान.प्रतिनिधि, झाझा लक्ष्मीपुर प्रखंड के कई गांवों के दर्जनों किसानों ने बुधवार को नकटी डैम का फाटक नहीं खुलने से गेहूं की फसल में पटवन नहीं होने को लेकर सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस बाबत लक्ष्मीपुर प्रखंड के सोनदीपी, मोहनपुर आदि गांव के गोनो यादव, गिरीश यादव, बजरंगी यादव, इंद्रदेव यादव, सकलदीप यादव समेत दर्जनों कृषकों ने राजद नेता विनोद प्रसाद की अगुवाई में उक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया कि नकटी डैम के सिंचाई प्रमंडल कर्मियों द्वारा फाटक नहीं खोलने के कारण रबी फसल को नुकसान हो रहा है. कर्ज लेकर की गयी खेती में काफी परेशानी हो रही है. कार्यालय कर्मियों को सूचना देने एवं कहने के बावजूद भी आज तक फाटक खोलकर पानी नहीं छोड़ा गया है. जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है. यदि ससमय पानी नहीं छोड़ा गया तो हमलोग जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग झाझा डीएल राम ने बताया कि डैम में पटवन के लायक पानी है ही नहीं. इसलिए फाटक को नहीं खोला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version