20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीरों के खर्च पर महंगाई का कोई असर नहीं

नयी दिल्ली: आर्थिक नरमी के बावजूद देश में धनी या उंची आय वाले लोगों की खर्च करने की क्षमता लगातार बढ रही है और उनकी आय का एक तिहाई से अधिक हिस्सा लग्जरी ब्रांड पर खर्च होता है. उद्योग मंडल एसोचैम ने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है. यह सर्वेक्षण ऐसे समय में सामने […]

नयी दिल्ली: आर्थिक नरमी के बावजूद देश में धनी या उंची आय वाले लोगों की खर्च करने की क्षमता लगातार बढ रही है और उनकी आय का एक तिहाई से अधिक हिस्सा लग्जरी ब्रांड पर खर्च होता है.

उद्योग मंडल एसोचैम ने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है. यह सर्वेक्षण ऐसे समय में सामने आया है जबकि आम आदमी खासकर मध्यम वर्ग महंगाई की मार ङोल रहा है. एसोचैम ने एक बयान में कहा है, वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद उंची आय वर्ग के उपभोक्ता बढ रहे हैं और वे अपनी मासिक आय का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लग्जरी ब्रांडों पर खर्च करते हैं. उद्योग मंडल के अनुसार इसके विपरीत मध्यम आयवर्ग के उपभोक्ता भारी दबाव में हैं और महंगाई के चलते उन्हें अपने खर्चों में कटौती पर मजबूर होना पड़ रहा है. सर्वेक्षण में शामिल उच्च आय वर्ग के उपभोक्ताओं का कहना है कि अर्थव्यवस्था में नरमी का उनके खर्च के तौर तरीकों पर कोई असर नहीं हुआ है.

इनमें से अनेक का कहना है कि अपने जीने के ढंग (लाईफस्टाइल) को बनाये रखना उनके सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके अनुसार खर्च करने योग्य आय में वृद्धि, युवाओं में ब्रांडों को लेकर जागरकता बढने तथा उपरी वर्ग की उंची क्रय शक्ति से देश में लग्जरी उद्योग तेजी से बढा है. यह सर्वेक्षण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणो तथा चंडीगढ़ आदि शहरों में किया गया जिसमें प्रत्येक शहर में आईटी, वित्तीय सेवा, अभियांत्रिकी, प्रबंधन तथा एफएमसीजी क्षेत्र से लगभग 200 प्रतिभागियों से बातचीत की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें