पाकिस्तान को आतंकवाद से निबटने के लिए असाधारण कदम उठाने होंगे : शरीफ
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए 5000 कर्मियों का आतंकवाद निरोधक बल तैयार करने का आज ऐलान किया जबकि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वर्तमान स्थिति को असाधारण करार देते हुए कहा कि इस समस्या से निबटने के लिए असाधारण कदमों की जरुरत है. पकिस्तान की सेना इस बल को तैयार करेगी […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए 5000 कर्मियों का आतंकवाद निरोधक बल तैयार करने का आज ऐलान किया जबकि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वर्तमान स्थिति को असाधारण करार देते हुए कहा कि इस समस्या से निबटने के लिए असाधारण कदमों की जरुरत है.
पकिस्तान की सेना इस बल को तैयार करेगी और उसे प्रशिक्षण देगी. संघीय राजधानी एवं चार प्रांतों- खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान में इस बल के 1000-1000 कर्मी तैनात किए जाएंगे.
गृहमंत्री चौधरी निसार अली ने कहा कि राष्ट्रीय कार्ययोजना समिति ने इस बल के गठन का फैसला किया है. समिति पिछले सप्ताह के हमले के बाद आतंकवाद से निबटने के उपाय सुझाने के लिए गठित की गयी थी.अली समिति के फैसले के बारे में संसदीय नेताओं की एक बैठक को बता रहे थे. इस बैठक को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि देश असाधारण स्थिति से गुजर रहा है जिसके लिए असाधारण कदमों की जरुरत है. बैठक में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ भी थे.
रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि हम देश को इस बुराई से निजात दिलाने में विफल रहे तो इतिहास एवं राष्ट्र हमें कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने राजनीतिक नेतृत्व से आतंकवाद से देश को मुक्त कराने के लिए मजबूत एवं निर्णायक फैसले करने का आह्वान किया.
शरीफ ने कहा कि पेशावर की भयंकर घटना ने पूरे देश को एकजुट किया है और देश सही फैसलों के लिए नेताओं की ओर देख रहा है. उत्तरी वजीरिस्तान में जर्ब-ए-अज्ब अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और उसका उन तत्वों के विरुद्ध पूरे देश में विस्तार करने की सख्त जरुरत है जो पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहते हैं.
जनरल राहील ने बैठक में कहा कि आतंकवाद के कैंसर ने देश को बडा नुकसान पहुंचाया है और उसका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए साहसिक फैसले करने का समय आ गया है.
उन्होंने कहा, एकजुटता से ही हम आतंकवाद एवं चरमपंथ के दोहरे अभिशाप पर विजयी होकर उभरेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद की इस बुराई को कुचलने में सरकार का पूरा सहयोग करेगी.
इस बैठक में नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह, सीनेट में विपक्ष के नेता ऐतजात अहसान, पीटीआई प्रमुख इमराम खान आदि शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया.
शरीफ ने कहा, अब हम सभी पर जिम्मेदारी आ गयी है और हमें उन लोगों के विरुद्ध कठोर फैसले करने होंगे जो देश को बांट देना चाहते हैं, जो निर्दोष बच्चों को मार रहे हैं और जिनके दिलों में दया बिलकुल नहीं है.