22 दिसंबर से लापता है किशोर कुमार शर्मा
फोटो,नं.- 10 (गुमशुदा किशोर की फाइल फोटो.झाझा. थाना क्षेत्र के रजला कला पंचायत अंतर्गत ओरैया निवासी नकुल शर्मा का पुत्र किशोर कुमार शर्मा बीते 22 दिसंबर से लापता है. इस संबंध में गुमशुदा किशोर के भाई सूरज कुमार शर्मा ने थाना ने एक आवेदन देते हुए बताया कि बीते 22 दिसंबर को मूक एवं बधिर […]
फोटो,नं.- 10 (गुमशुदा किशोर की फाइल फोटो.झाझा. थाना क्षेत्र के रजला कला पंचायत अंतर्गत ओरैया निवासी नकुल शर्मा का पुत्र किशोर कुमार शर्मा बीते 22 दिसंबर से लापता है. इस संबंध में गुमशुदा किशोर के भाई सूरज कुमार शर्मा ने थाना ने एक आवेदन देते हुए बताया कि बीते 22 दिसंबर को मूक एवं बधिर किशोर जो 12 बजे दिन में स्नान करने नदी में गया था लौट कर वापस नहीं आया. सगे-संबंधियों व रिश्तेदारों के यहां भी उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं भी उसका अता-पता नहीं चल पाया है.