धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
फोटो 5 क्रिसमस के अवसर पर किया गया सजावट. खैरा. प्रखंड क्षेत्र के सोखो मिशन में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्च में प्रार्थना सभा व बाइबिल पाठ भी किया. मौके पर सोखो मिशन के फादर जेम्स ने बताया कि क्रिसमस त्योहार को लेकर विभिन्न प्रकार के […]
फोटो 5 क्रिसमस के अवसर पर किया गया सजावट. खैरा. प्रखंड क्षेत्र के सोखो मिशन में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्च में प्रार्थना सभा व बाइबिल पाठ भी किया. मौके पर सोखो मिशन के फादर जेम्स ने बताया कि क्रिसमस त्योहार को लेकर विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं कला-संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम का भी लोगों ने आनंद उठाया. त्योहार को लेकर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मौके पर फादर जेम्स द्वारा ने प्रभु यीशु की जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि यह पर्व मुक्ति का द्वार खोलता है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिल कर क्रिसमस की बधाई देते हैं एवं पकवान का आनंद लेते हैं.