राष्ट्रीय आंबेडकर सेना के सदस्यों की बैठक
जमुई. राष्ट्रीय आंबेडकर सेना के सदस्यों की एक बैठक कृष्णपट्टी स्थित जिला कार्यालय में नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन का विस्तार व सुचारु रुप से चलाने का विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आंबेडकर सेना के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि दलितों, शोषितों, पीडि़तों […]
जमुई. राष्ट्रीय आंबेडकर सेना के सदस्यों की एक बैठक कृष्णपट्टी स्थित जिला कार्यालय में नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन का विस्तार व सुचारु रुप से चलाने का विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आंबेडकर सेना के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि दलितों, शोषितों, पीडि़तों के आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान के लिए जनसमूह को जागृत और संगठित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भूदान की जमीन अभी तक महादलित और दलित समुदाय को नहीं दिया गया है. जबकि सरकार द्वारा तीन-तीन डिसमील जमीन देने की बात कही गयी थी. वन अधिकार अधिनियम 2005 के बनने के बावजूद भी गरीबों और किसानों को जंगल की जमीन पट्टे पर नहीं दी गयी है. उन्होंने युवाओं से डा. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने की अपील की. इस दौरान सर्वसम्मति से अरुण भारती को जिला सचिव, नरेश प्रसाद को महासचिव व दुष्यंत कुमार को प्रवक्ता नियुक्त किया गया. मौके पर महेंद्र राम, विशुनदेव मांझी, सचिंद्र मांझी, उषा भारती, गौरी बहन समेत सेना के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.