व्यवसायी से मोटरसाइकिल की लूट
लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के दिग्घी निवासी प्रियदर्शी मौर्य की दिग्घी-सोनदीपी मार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने मोटर साइकिल लूट ली. जानकारी के अनुसार प्रियदर्शी मौर्य अपनी मोटरसाइकिल से जमुई से अपने घर दिग्घी जा रहे थे. इसी दौरान सोनदीपी मोड़ के पास पहले से झाड़ी में छिपे हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार के बल […]
लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के दिग्घी निवासी प्रियदर्शी मौर्य की दिग्घी-सोनदीपी मार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने मोटर साइकिल लूट ली. जानकारी के अनुसार प्रियदर्शी मौर्य अपनी मोटरसाइकिल से जमुई से अपने घर दिग्घी जा रहे थे. इसी दौरान सोनदीपी मोड़ के पास पहले से झाड़ी में छिपे हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटर साइकिल छीन ली. पीडि़त प्रियदर्शी मौर्य की ओर से घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.