दिखने लगा स्वच्छता अभियान का असर
फोटो,नं.- 8 (सड़क की सफाई में जुटे लोग )सोनो . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का असर सोनो बस स्टैंड वाले सड़क दिखने लगा है. उनके आह्वान का असर ऐसा दिखा कि सर्वाधिक गंदा रहने वाला सड़क साफ दिखने लगा है. दरअसल बस स्टैंड जाने वाले सड़क के ग्रामीण बैंक के समीप करुण देव […]
फोटो,नं.- 8 (सड़क की सफाई में जुटे लोग )सोनो . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का असर सोनो बस स्टैंड वाले सड़क दिखने लगा है. उनके आह्वान का असर ऐसा दिखा कि सर्वाधिक गंदा रहने वाला सड़क साफ दिखने लगा है. दरअसल बस स्टैंड जाने वाले सड़क के ग्रामीण बैंक के समीप करुण देव राय,सहदेव सिंह आदि कई मुहल्ले वासियों ने ठान लिया कि मुहल्ले के समीप सड़क की प्रतिदिन सफाई की जाय. अब प्रत्येक दिन सुबह कई लोग मिल कर न सिर्फ सड़क पर झाडू लगा कर उसकी सफाई करते हैं. बल्कि पानी से पटवन कर सड़क की धूल को भी उड़ने से रोकने का प्रयास करते है. आते-जाते लोग मुहल्ले वासियों के इस प्रयास की तारीफ कर रहे हैं. ऐसा ही प्रयास प्रखंड के कई जगहों पर किया जा रहा है. बुद्धिजीवियों का मानना है कि इस प्रयास से अन्य लोग भी जागरूक होंगे और कम से कम अपने घर के समीप सड़क की सफाई कर सकेंगे.