झुंपा लाहिड़ी का नया उपन्यास सितंबर में
पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुंपा लाहिड़ी का नया उपन्यास द लोलैंडसितंबर में बाजार में आयेगा. यह उपन्यास भाग्य एवं इच्छा, निर्वासन एवं वापसी, आदर्शवाद की कीमत एवं मौत के बाद भी प्यार पर आधारित है. द नेमसेकके बाद द लोलैंडलाहिड़ी का पहला पूर्ण उपन्यास होगा. किताब का प्रकाशन रैंडम हाउस इंडिया करेगा, जिसका विमोचन 24 सितंबर […]
पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुंपा लाहिड़ी का नया उपन्यास द लोलैंडसितंबर में बाजार में आयेगा. यह उपन्यास भाग्य एवं इच्छा, निर्वासन एवं वापसी, आदर्शवाद की कीमत एवं मौत के बाद भी प्यार पर आधारित है. द नेमसेकके बाद द लोलैंडलाहिड़ी का पहला पूर्ण उपन्यास होगा.
किताब का प्रकाशन रैंडम हाउस इंडिया करेगा, जिसका विमोचन 24 सितंबर को किया जायेगा.द लोलैंडसुभाष एवं उदयन नाम के भाइयों की जिंदगी के बारे में है. सिर्फ 15 महीने के अंतराल पर जन्मे दोनों भाइयों के बीच भेद करना मुश्किल है और कोलकाता की गलियों में गलती से एक की पहचान दूसरे के रूप में होती है.