अगले महीने खुल जाएगा पेशावर का स्कूल
पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में पिछले सप्ताह पाकिस्तानी तालिबान ने जिस आर्मी स्कूल पर हमला किया था, उसे मरम्मत के बाद अगले महीने खोल दिया जाएगा. इस नृशंस आतंकवादी हमले में 150 लोगों की जान गयी थी जिनमें 134 बच्चे थे. रिपोर्ट के मुताबिक विद्यालय में मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है […]
पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में पिछले सप्ताह पाकिस्तानी तालिबान ने जिस आर्मी स्कूल पर हमला किया था, उसे मरम्मत के बाद अगले महीने खोल दिया जाएगा. इस नृशंस आतंकवादी हमले में 150 लोगों की जान गयी थी जिनमें 134 बच्चे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक विद्यालय में मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और आशा है कि विद्यालय पांच जनवरी तक खुल जाएगा. मरम्मत के काम में सेना के इंजीनियर लगे हुए हैं और इस कार्य के कल तक पूरा हो जाने का अनुमान है.
स्कूल के प्रशासनिक खंड और सभागार को 16 दिसंबर के भयंकर हमले में काफी नुकसान पहुंचा था. स्कूल की चहारदीवारी की उंचाई बढाकर 12 फुट की जा रही है जिसमें दो फुट कंटीले तार होंगे.