अमेरिकी सिखों ने जागरुकता बढाने के लिए लीं ओबामा, क्लिंटन की नीतियों की सेवाएं
वाशिंगटन : अमेरिका में रह रहे सिखों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के राजनीतिक रणनीतिकारों द्वारा सिख समुदाय के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए देश भर में मीडिया अभियान की सेवाएं लीं. क्लिंटन के 2008 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के प्रमुख रणनीतिक सलाहकार जिऑफ गैरिन ने हाल ही में […]
वाशिंगटन : अमेरिका में रह रहे सिखों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के राजनीतिक रणनीतिकारों द्वारा सिख समुदाय के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए देश भर में मीडिया अभियान की सेवाएं लीं.
क्लिंटन के 2008 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के प्रमुख रणनीतिक सलाहकार जिऑफ गैरिन ने हाल ही में नेशनल सिख कैंपेन (एनएससी) की ओर से अमेरिकी सिखों का समग्र अध्ययन पूरा किया.
अगले महीने वाशिंगटन में यह अध्ययन जारी किया जाएगा. मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, यह रिपोर्ट बराक ओबामा के प्रमुख प्रचार रणनीतिकार रहे डेविड एक्सेलरड की राजनीतिक सलाहकार फर्म एकेपीडी के साथ मिलकर व्यापक प्रचार और मीडिया सहयोग शुरू कर एनएससी के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी.
बयान के अनुसार, रिपोर्ट में इसकी चर्चा की गई है कि आज अमेरिकी लोग सिख धर्मावलंबियों को किस नजरिए से देखते हैं. इसमें तथ्यों, तस्वीरों और कहानियों के जरिए यह जताने की कोशिश भी की गई कि अमेरिका में सिख समुदाय के प्रति सकारात्मक जागरुकता को प्रभावी तरीके से प्रचारित करने की आवश्यकता है.
एनएसी के सह संस्थापक और कार्यकारी निदेशक गुरवीन सिंह आहुजा ने कहा कि यह अध्ययन हमारे समुदाय के लिए मददगार होगा क्योंकि अब हमें यह पता है कि जागरुकता फैलाने के लिए हमें किन लोगों को और किस तरह की बात को बताने की जरूरत है जो अमेरिका के उज्ज्वल, हिंसा मुक्त भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि इसका भविष्य हमारी उस क्षमता पर निर्भर करता है कि हम हमारे साथी नागरिकों को प्रभावी तरीके से यह बताएं कि हमारी मान्यता उनकी मान्यता है और इसी तरह सिखों की मान्यता अमेरिकी मान्यता है.