मां ”बेनजीर” की बरसी पर नहीं आये बिलावल, बाप-बेटे में अनबन की अटकलें

लाहौर : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी आज अपनी मां और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान वापस नहीं लौटे हैं और इसे देखते हुए पिता आसिफ अली जरदारी के साथ उनके गंभीर मतभेदों की अटकलें लगायी जा रही हैं. आज पूरे पाकिस्तान में बेनजीर की बरसी मनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:39 PM
लाहौर : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी आज अपनी मां और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान वापस नहीं लौटे हैं और इसे देखते हुए पिता आसिफ अली जरदारी के साथ उनके गंभीर मतभेदों की अटकलें लगायी जा रही हैं.
आज पूरे पाकिस्तान में बेनजीर की बरसी मनायी जा रही है. यहां तक कि पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी नाराज चल रहे बेटे बिलावल को मनाने और मां की बरसी के लिए वापस पाकिस्तान लाने की खतिर लंदन गए थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है और वह खाली हाथ लौट आए हैं. बेनजीर की बरसी आज गढी खुदा बख्श में मनायी जानी थी.
बरसी पर नहीं आने के संबंध में बिलावल से कोई सूचना नहीं मिली है. 2007 में बेनजीर भुट्टों की हत्या के बाद पहली बार उनके बेटे अपनी मां की बरसी पर देश से बाहर हैं.
इस संबंध में पीपीपी ने ‘सुरक्षा कारणों’ का हवाला दिया है लेकिन बिलावल की अनुपस्थिति ने पार्टी मामलों को लेकर पिता जरदारी के साथ उनके गहरे मतभेद की अटकलों को हवा दी है.
पीपीपी के एक नेता ने बताया, पार्टी मामलों को लेकर आसिफ जरदारी और बिलावल भुट्टो में मतभेद पैदा हो गए हैं. बिलावल ने जरदारी से सलाह लिए बगैर जहांगीर बदर और बशीर रियाज को अपना राजनीतिक सलाहकार तथा प्रेस सचिव नियुक्त किया है.
उक्त नेता ने बताया, हालांकि जरदारी ने उनके चुनाव का विरोध नहीं किया लेकिन अपने बेटे से कहा कि उनके पूरी तरह से परिपक्व होने के बाद उन्हें पार्टी को अपनी तरह से चलाने की पूरी आजादी होगी.

Next Article

Exit mobile version