झुका पेड़ दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण
फोटो, नं.- 7 (बाजार की ओर झुका सूखा पेड़ )जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के अटल बिहारी चौक के समीप थाना के पूर्वी चहारदीवारी के उत्तरी कोने पर स्थित झुका हुआ सूखा पेड़ दुर्घटना को आामंत्रण दे रहा है. व्यवसायी मो सोनू, मो रशीद, मो सिराज, मो शोएब, मो सलाउद्दीन, मो अकबर, सोहन पंडित, भोला […]
फोटो, नं.- 7 (बाजार की ओर झुका सूखा पेड़ )जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के अटल बिहारी चौक के समीप थाना के पूर्वी चहारदीवारी के उत्तरी कोने पर स्थित झुका हुआ सूखा पेड़ दुर्घटना को आामंत्रण दे रहा है. व्यवसायी मो सोनू, मो रशीद, मो सिराज, मो शोएब, मो सलाउद्दीन, मो अकबर, सोहन पंडित, भोला भगत, ठाकुर प्रसाद वर्मा, राधा देवी आदि ने बताया कि थाना के उत्तरी कोने पर स्थित झुके हुए सूखे पेड़ से हर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और यह पेड़ बाजार की ओर ही झुका हुआ है. प्रतिदिन सैकड़ों लोग सब्जी मंडी में खरीदारी करने के लिए आते हैं. नजदीक में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय और राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय भी स्थित है. प्रतिदिन इस होकर हजारों छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है. वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार की मानें तो इस पेड़ को हटाने के लिए मैंने कुछ माह पूर्व प्रमंडलीय वन पदाधिकारी को लिखित सूचना दी है. लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.