ब्लैक डायमंड को मिली सीबीएसइ की मान्यता

फोटो 10 (सीबीएसइ मान्यता पत्र )प्रतिनिधि, जमुईजिला के बरहट प्रखंड क्षेत्र के गादी कटौना स्थित ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 31 मार्च 2017 तक मान्यता प्रदान की गयी है. उक्त जानकारी ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय को लेकर जिला शिक्षा विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

फोटो 10 (सीबीएसइ मान्यता पत्र )प्रतिनिधि, जमुईजिला के बरहट प्रखंड क्षेत्र के गादी कटौना स्थित ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 31 मार्च 2017 तक मान्यता प्रदान की गयी है. उक्त जानकारी ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय को लेकर जिला शिक्षा विभाग को भी निबंधन के लिए आवेदन दिया जा गया है. उन्होंने बताया कि ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार भागीरथी प्रयास किया जा रहा है.ब्लैक डायमंड एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि देश के उड़ीसा प्रांत में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफल प्रयास करने के बाद अपने गृह जिला में भी शिक्षा के क्षेत्र काफी कुछ करने की तमन्ना है. उसी कड़ी में यहां बीएड कॉलेज की स्थापना करके हजारों युवाओं को बीएड का सुगमतापूर्वक प्रशिक्षण दिलाने का कार्य किया जा रहा है. संस्थान द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सभी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लैक डायमंड द्वारा गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बताया कि संस्थान आधुनिक तकनीक आदि के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को कम किफायत में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है. विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षा के अलावे समय-समय पर अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी सतत प्रयास किया जा रहा है. ताकि जमुई जिला के बच्चे दूसरे प्रदेशों में जाकर जिले का नाम बेहतर तरीके से रोशन कर सकें.

Next Article

Exit mobile version