पेशावर स्कूल नरसंहार की जांच अफगानिस्तान तक : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री

पेशावर : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक ने आज कहा कि पेशावर स्कूल नरसंहार की जांच अफगानिस्तान तक पहुंच गयी है और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने तालिबान हमलावरों के साथियों एवं सहायता कर्मियों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री परवेज खट्टक ने दावा किया, ‘‘सुरक्षाबलों, पुलिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पेशावर के एक आर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 2:14 AM
पेशावर : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक ने आज कहा कि पेशावर स्कूल नरसंहार की जांच अफगानिस्तान तक पहुंच गयी है और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने तालिबान हमलावरों के साथियों एवं सहायता कर्मियों को गिरफ्तार किया है.
मुख्यमंत्री परवेज खट्टक ने दावा किया, ‘‘सुरक्षाबलों, पुलिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पेशावर के एक आर्मी स्कूल पर तालिबान हमले की जांच में एक बड़ी सफलता हासिल की है. ’’ उन्होंने कहा कि इस हमले की जांच की छोर अफगानिस्तान तक गयी है और गैरपंजीकृत अफगान शरणार्थियों को शिविरों तक सीमित कर दिया जाएगा. उससे पहले आज यहां अफगान नागरिकों समेत 105 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए. पेशावर के आर्मी स्कूल पर तालिबान हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है.

Next Article

Exit mobile version