21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

162 यात्रियों को ले जा रहा एयर एशिया का विमान लापता

सिंगापुर : इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा, एयर एशिया का एक विमान आज हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया. इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं. एक विमान के सुमात्रा के पूर्वी तट से परे पूर्वी बेलितुंग के जल में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की अपुष्ट खबरें हैं. बहरहाल, विमान […]

सिंगापुर : इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा, एयर एशिया का एक विमान आज हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया. इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं. एक विमान के सुमात्रा के पूर्वी तट से परे पूर्वी बेलितुंग के जल में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की अपुष्ट खबरें हैं. बहरहाल, विमान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.

एक इंडोनेशियाई वेबसाइट, मलेशियाई इंसाइडर , के अनुसार एयर एशिया का लापता विमान पूर्वी बेलितुंग के आस-पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.हालांकि बंग्का पोस समाचार पोर्टल के हवाले से खबर है कि क्रैश कहां हुआ है उसकी कोई जानकारी नहीं है. इस बीच, विमान के क्रैश होने की भी ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टिनहीं हुई है.

एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रक से विमान क्यूजेड8501 का संपर्क स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 24 मिनट के ठीक बाद टूट गया था. सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने कहा कि जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस समय यह इंडोनेशियाई उडान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में था और सिंगापुर-जकार्ता की एफआईआर सीमा से 200 एनएम से अधिक दक्षिणपूर्व में था.

विमान के साथ संपर्क इसके उडान भरने के 42 मिनट बाद टूट गया था. विमान में कोई भारतीय नागरिक सवार नहीं था. इंडोनेशिया के एक परिवहन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान पर 155 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे.

स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उडान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढे आठ बजे उतरना था. एयर एशिया के फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा गया है एयर एशिया इंडोनेशिया बहुत दुख के साथ इस बात की पुष्टि करता है कि सुराबाया से सिंगापुर को जाने वाले विमान क्यूजेड8501 का हवाई यातायात नियंत्रक के साथ संपर्क आज सुबह सात बजकर 24 मिनट पर टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें