IS ने महारानी के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की साजिश रची: रिपोर्ट
लंदन : इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकवादियों की ओर से ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की साजिश रचने संबंधी जानकारी आने के बाद महल की सुरक्षा में लगे जवानों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. समाचार पत्र द मिरर के मुताबिक महारानी के सुरक्षा गार्ड को आगाह कर दिया […]
लंदन : इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकवादियों की ओर से ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की साजिश रचने संबंधी जानकारी आने के बाद महल की सुरक्षा में लगे जवानों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है.
समाचार पत्र द मिरर के मुताबिक महारानी के सुरक्षा गार्ड को आगाह कर दिया गया है कि आईएस के आतंकवादी उनमें से किसी एक का अपहरण और हत्या कर सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है इंटरनेट पर बातचीत को लेकर खुफिया जानकारी मिली जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है. आइएस जानता है कि राज परिवार के किसी सदस्य पर हमला करना बहुत कठिन है, लेकिन वे महारानी के गार्डों में से किसी एक को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं.
इसमें कहा गया है कि इसके मुताबिक कदम उठाए गए हैं. खतरे की जानकारी इतनी सटीक है कि कुछ गार्डों को दूसरी जगह भेजा गया है. सेंट जेम्स पैलेस और क्लैरेंस हाउस के गाडरें को बाड़ के पीछे की ओर तैनात कर दिया गया है. सैनिक हॉर्स गार्डस परेड पर तैनात रहेंगे.