अगवा व बलात्कार कर छात्रा की हत्या

प्रतिनिधि, जमुई खैरा थाना क्षेत्र के हरदी मोह निवासी रविंद्र पासवान की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री गुडि़या कुमारी को अगवा कर व दुष्कर्म कर हत्या कर दिया. जानकारी के अनुसार सदर थाना में पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में मृत लड़की के पिता रविंद्र पासवान ने बताया कि विगत 26 दिसंबर को मेरी पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, जमुई खैरा थाना क्षेत्र के हरदी मोह निवासी रविंद्र पासवान की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री गुडि़या कुमारी को अगवा कर व दुष्कर्म कर हत्या कर दिया. जानकारी के अनुसार सदर थाना में पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में मृत लड़की के पिता रविंद्र पासवान ने बताया कि विगत 26 दिसंबर को मेरी पुत्री शौच के लिए गांव के ही समीप नदी की ओर गयी थी और इसके बाद लापता हो गयी. हमलोगों ने काफी खोजबीन भी किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. खोजबीन के दौरान ही 27 दिसंबर की देर शाम में पता चला कि गुडि़या की शव चौरा स्टेशन से 10 मीटर दूर पहाड़पुर गांव (गिद्धौर थाना क्षेत्र) स्थित एक चिमनी के पास पड़ी हुई है. मृत लड़की के पिता ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में बताया कि बिजुआही गांव निवासी रौशन मंडल जिसका हरदी मोह में ननिहाल है. फिलहाल वह अपने ननिहाल में ही कुछ दिनों से रह रहा था. इन दिनों मेरी पुत्री के साथ उसके हरकत से हमलोग काफी परेशानी महसूस कर रहे थे. गुडि़या के पिता ने बताया कि 26 दिसंबर के शाम को रौशन मंडल ने गुडि़या को एक साजिश के तहत बहला-फुसला कर ले गया था और उसके साथ दुष्क र्म कर हत्या कर दिया है. क्योंकि 26 दिसंबर के शाम से ही वह भी हरदी मोह से गायब था. इस बाबत पूछे जाने पर अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त लड़की के पिता के फर्द बयान के पश्चात प्राथमिकी दर्ज करने हेतु मामले को खैरा थाना को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version