24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराधियों का सैफ जोन बना सिमुलतला थाना क्षेत्र

सिमुलतला . थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक घटना से चर्चा का बाजार गरम है. लोग कहने लगे हैं कि यह क्षेत्र फिलहाल अपराधिओं का सैफ जोन बन कर रह गया है. अपराधी चाहे स्थानीय हो या बाहर का , वे घटना को अंजाम सिमुलतला थाना क्षेत्र में ही देना सुरक्षित समझते है. बीते शनिवार की […]

सिमुलतला . थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक घटना से चर्चा का बाजार गरम है. लोग कहने लगे हैं कि यह क्षेत्र फिलहाल अपराधिओं का सैफ जोन बन कर रह गया है. अपराधी चाहे स्थानीय हो या बाहर का , वे घटना को अंजाम सिमुलतला थाना क्षेत्र में ही देना सुरक्षित समझते है. बीते शनिवार की रात्रि एक बार फिर अपराधियों ने टेन को अपना निशाना बना कर आराम से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बताते चलें कि अपराधियों ने बीते रात्रि लाहाबन स्टेशन के आसपास पटना हटिया पाटलीपुत्र एक्सपे्रस की बागी में करीब डेढ़़-दो घंटा तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस भीषण डकैती की घटना ने रेलवे यात्री सहित क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. रेल यात्रा के प्रति लोगों के चेहरे पर खौफ का साया साफ प्रतीत हो रहा है. इसके पूर्व अपराधियों ने बीते 06 अगस्त हावड़ा गौरखपुर पुर्वांचल एक्सपे्रस के एसी कोच के यात्रियों से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जबकि 02 दिसंबर को लाहाबन स्टेशन पर गादी पियारफेड़ संकुल क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने दुर्व्यवहार एवं रंगदारी की मांग किया था. 09 दिसंबर को टेलवा पंचायत के बुढ़ीवारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से रंगदारी की मांग, 10 दिसंबर को कटोरवा जंगल में मोबाइल व्यवसाय से लाखों की लूट आदि के अलावे कई अन्य घटना घटित हो रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें