आरएसएस सदस्यों ने बांटा कंबल
झाझा. रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक सदस्यों द्वारा कंबल का वितरण किया गया. कंबल की व्यवस्था एकलव्य प्रभात व्यवसायी शाखा द्वारा करायी गयी थी. मौके पर प्रोफेसर रामोतार सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना श्रेष्ठ है. संघ के जिला संचालक प्रभात भगत ने कहा कि समाज के […]
झाझा. रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक सदस्यों द्वारा कंबल का वितरण किया गया. कंबल की व्यवस्था एकलव्य प्रभात व्यवसायी शाखा द्वारा करायी गयी थी. मौके पर प्रोफेसर रामोतार सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना श्रेष्ठ है. संघ के जिला संचालक प्रभात भगत ने कहा कि समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा सहयोग करने में काफी सुखद अनुभूति होती है.इसी प्रेरणा से प्रेरित हो कर यह कार्य किया हूं. मौके पर भोला साव , जितेंद्र कुमार, अशोक सिन्हा, शंभू प्रसाद वर्णवाल , प्रवीन कुमार सूर्य, नरेश लाल कर्ण समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.