पान तांती कल्याण समिति की बैठक
जमुई . पान तांती कल्याण समिति के सदस्यों की एक जिला स्तरीय बैठक खैरा प्रखंड के हरणी गांव में जिलाध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से तांती छात्रावास के निर्माण के लिए हर संभव सहयोग देने और इस सामाजिक कार्य में साथ देने के लिए समाज के सभी लोगों ने […]
जमुई . पान तांती कल्याण समिति के सदस्यों की एक जिला स्तरीय बैठक खैरा प्रखंड के हरणी गांव में जिलाध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से तांती छात्रावास के निर्माण के लिए हर संभव सहयोग देने और इस सामाजिक कार्य में साथ देने के लिए समाज के सभी लोगों ने एक जुट होकर योगदान देने का निर्णय लिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव उपेंद्र आजाद ने कहा कि पान तांती कल्याण छात्रावास का निर्माण यथाशीघ्र प्रारंभ किया जायेगा एवं छात्रावास के निर्मित होने के पश्चात समाज के मेधावी छात्रों को इसमें रखने की सुविधा प्रदान की जायेगी. इससे शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान भी होगा. इस अवसर पर विशेश्वर तांती, रमेश तांती, अशोक तांती, आनंदी तांती, मुखिया महेश तांती, गौरीशंकर तांती, गिरीश तांती, बोधनारायण तांती, शिवशंकर तांती समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.