Loading election data...

श्रीलंका में बाढ और गाद की चपेट में आकर 24 लोगों की मौत, आठ लापता

कोलंबो : श्रीलंका में पिछले एक सप्ताह में भारी वर्षा के कारण आयी बाढ और गाद की चपेट में आकर कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी और आठ लोग लापता हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र ने आज बताया कि मौसम विभाग की ओर से मिली अंतिम सूचना के अनुसार, देश के 22 जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:36 PM

कोलंबो : श्रीलंका में पिछले एक सप्ताह में भारी वर्षा के कारण आयी बाढ और गाद की चपेट में आकर कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी और आठ लोग लापता हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र ने आज बताया कि मौसम विभाग की ओर से मिली अंतिम सूचना के अनुसार, देश के 22 जिलों में करीब 10.1 लाख लोग खराब मौसम से प्रभावित हुए हैं.

श्रीलंका के ‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार, बाढ में 4,593 मकान ध्वस्त हो गए हैं जबकि 14,649 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान की सूचना बदुल्ला जिले से मिली है जहां गाद की चपेट में आकर 14 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने त्रिनकोमली जिले के मुत्तुर और सोमापुरा इलाकों को खाली करा लिया है.

क्योंकि मावीलारु नदी में जलस्तर बढ गया है और वर्षा के कारण लगातार बढ रहा है. वर्षा आदि के कारण कई सडकें खराब हो गयी हैं जिससे यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. श्रीलंका के कुछ क्षेत्रों में इस मौसम में मानसून वाली बारिश होती है लेकिन अन्य क्षेत्रों में बेमौसम बरसात के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version