पाकिस्तान की पहली महिला पैराट्रूपर (पैराशूट) सैनिक

पाकिस्तानी सेना में महिला पैराट्रूपर सैनिकों के पहले समूह का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. सेना ने इसे पुरुषों के दबदबेवाले बल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. 24 महिला अधिकारियों ने पेशावर के पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित तीन हफ्ते के मौलिक विमानस्थ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग लिया. कैप्टन किरन अशरफ को इस बैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 12:57 PM

पाकिस्तानी सेना में महिला पैराट्रूपर सैनिकों के पहले समूह का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. सेना ने इसे पुरुषों के दबदबेवाले बल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. 24 महिला अधिकारियों ने पेशावर के पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित तीन हफ्ते के मौलिक विमानस्थ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग लिया.

कैप्टन किरन अशरफ को इस बैच का सर्वश्रेष्ठ पैराट्रूपर सैनिक घोषित किया गया, जबकि कैप्टन सादिया ने एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से कूदनेवाली सेना की पहली महिला अधिकारी बन कर इतिहास बनाया. तारबेला में आयोजित एक समारोह के दौरान स्पेशल सर्विसेज ग्रुप के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आबिद रफीक ने उन्हें पैरा विंग्स तमगे से सम्मानित किया. पाकिस्तान के सैन्य बलों में महिलाओं का नामांकन पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के समय शुरू हुआ था. महिलाएं अब तीनों सेनाओं का हिस्सा बन चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version