क्रिकेट मैच में सुधांशु युवा क्लब विजयी
फोटो,नं.- 4 (क्रिकेट मैच खेलते खिलाड़ी )जमुई . स्व अभय सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच सोमवार को सुधांशु युवा क्रिकेट क्लब बिहारी और एससीसी किऊल के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सुधांशु युवा क्रिकेट क्लब की टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसके जबाब में बल्लेबाजी करते हुए किऊल […]
फोटो,नं.- 4 (क्रिकेट मैच खेलते खिलाड़ी )जमुई . स्व अभय सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच सोमवार को सुधांशु युवा क्रिकेट क्लब बिहारी और एससीसी किऊल के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सुधांशु युवा क्रिकेट क्लब की टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसके जबाब में बल्लेबाजी करते हुए किऊल की टीम 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सुधांशु युवा क्रिकेट क्लब के कप्तान मोनू को इंपार्शियल कोचिंग सेंटर के निदेशक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा दिया गया. मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कुल 14 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और शीघ्र ही टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच कराया जायेगा.