चौपाल निर्माण में अनियमितता का आरोप
घटिया सामग्री का किया जा रहा प्रयोग 5 लाख रुपया की लागत से बनाए जा रहे छतदार चौपाल फोटो 8 (निर्माणाधीन चौपाल)प्रतिनिधि, गिद्घौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले भौराटांड महादलित टोला में महादलित विकास मिशन योजना के तहत लगभग 5 लाख रुपया की लागत से बनाए जा रहे छतदार चौपाल निर्माण पर […]
घटिया सामग्री का किया जा रहा प्रयोग 5 लाख रुपया की लागत से बनाए जा रहे छतदार चौपाल फोटो 8 (निर्माणाधीन चौपाल)प्रतिनिधि, गिद्घौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले भौराटांड महादलित टोला में महादलित विकास मिशन योजना के तहत लगभग 5 लाख रुपया की लागत से बनाए जा रहे छतदार चौपाल निर्माण पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है. कैराकादो महादलित टोला के दर्जनों मांझी समुदाय के लोगों ने बताया कि चौपाल का निर्माण रतनपुर पंचायत के विकास मित्र चंचला कुमारी के देख रेख में करबाया जा रहा है. जिसमें धड़ल्ले से घटिया स्तर के सीमेंट व ईट का प्रयोग किया जा रहा है. हम ग्रामीणों लारा बार इस ओर ध्यान दिलाने का भी निर्माण कार्य करा रहे लोगों के कार्यकलाप में बदलाव नहीं आया है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से निर्माण हेतु लगाये जा रहे घटिया सामाग्री को जांच कर गुणवत्ता युक्त सामाग्री का उपयोग करवाने की मांग किया है. ग्रामीणों ने बताया कि जबतक कोई अधिकारी लारा इसका जांच पड़ताल नहीं किया जाता है. जबतक निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ाया जाय. कहते है जिला कल्याण पदाधिकारी चौपाल निर्माण कार्य के मामले को लेकर पूछे जाने जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम ने बताया कि घटिया सामाग्री योजना में इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली है. योजना जांच हेतु प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गिद्घौर को निदेशित किया गया है. तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है.