भारत के लाख विरोध के बाद भी रिहा होगा लखवी
इस्लामाबाद : मुंबई हमलों के षड्यंत्रकर्ता जकीउर रहमान लखवी ने अपने दस लाख रुपये के जमानती मुचलके को सौंप दिया है और उसे अब किसी भी समय रिहा किये जाने की संभावना है. पाकिस्तान की एक अदालत ने उसकी हिरासत को स्थगित कर दिया था. लखवी के वकील रजा रिजवान अब्बासी ने बताया, ‘हमने अदालत […]
इस्लामाबाद : मुंबई हमलों के षड्यंत्रकर्ता जकीउर रहमान लखवी ने अपने दस लाख रुपये के जमानती मुचलके को सौंप दिया है और उसे अब किसी भी समय रिहा किये जाने की संभावना है. पाकिस्तान की एक अदालत ने उसकी हिरासत को स्थगित कर दिया था. लखवी के वकील रजा रिजवान अब्बासी ने बताया, ‘हमने अदालत में दस लाख रुपये का निजी मुचलका सौंप दिया है.’
उन्होंने यह भी कहा कि उसे किसी भी समय अडियाला जेल से रिहा किये जाने की संभावना है. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के लखवी के हिरासत आदेश को स्थगित करने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर अब्बासी ने बताया, ‘न्यायाधीश ने लखवी को निर्देश दिया है कि वह अपनी रिहाई के बाद निचली अदालत (मुंबई हमला मामले की सुनवाई कर रहे न्यायालय) की प्रत्येक सुनवाई पर व्यक्तिगत रुप से पेश हो.’
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जमात उद दावा के कुछ कार्यकर्ता लखवी की रिहाई के बाद उसके स्वागत के लिए अडियाला जेल के बाहर एकत्र हो गये हैं.