11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी बन जालसाज ने ठग लिये युवती से 51 हजार

साइबर क्राइम : शिवदीप लांडे के नाम पर हैं 10 फर्जी एकाउंट पटना : सोशल वेबसाइट पर पटना के सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे का असली एकाउंट भले नहीं है, लेकिन उनके नाम पर 10 फर्जी एकाउंट जरूर चल रहे हैं. लांडे का फोटो चुरा कर प्रोफाइल बनायी गयी है. खास बात यह है कि […]

साइबर क्राइम : शिवदीप लांडे के नाम पर हैं 10 फर्जी एकाउंट
पटना : सोशल वेबसाइट पर पटना के सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे का असली एकाउंट भले नहीं है, लेकिन उनके नाम पर 10 फर्जी एकाउंट जरूर चल रहे हैं. लांडे का फोटो चुरा कर प्रोफाइल बनायी गयी है. खास बात यह है कि लगातार इसे अपडेट किया जा रहा है. देश के खास मुद्दों पर उनकी टिप्पणी डाली जा रही है.
इस फर्जीवाड़े की शिकार युवतियां हो रही हैं. इसका खुलासा सोमवार की दोपहर उस समय हुआ, जब सिटी एसपी के सरकारी फोन नंबर पर जयपुर से एक युवती ने कॉल किया और पीएनबी के बैंक एकाउंट में पैसा भेज देने की बात कहने लगी. इस पर वह सकते में आ गये. पूरा मामला समझने के बाद पता चला कि उनके नाम पर बने प्रोफाइल से किसी युवक ने लांडे बन कर युवती से चैटिंग किया और फिर बैंक एकाउंट में 51 हजार रुपये मंगा लिये.
तो दंग रह गयी युवती : दो दिनों से युवक ने चैटिंग करनी बंद कर दी थी. प्रोफाइल में भी बदलाव आ गया था. इस पर युवती को शक हुआ. प्रोफाइल पर सरकारी नंबर दिया गया था. सोमवार की दोपहर 12.24 बजे जब सिटी एसपी अपने आवास पर थे, तो उनके मोबाइल पर फोन आया. वार्ता के बाद ठगी की पोल खुली.
फोन नंबर को नहीं किया था चेंज : पूरे मामले में हैरानी इस बात को लेकर है कि सिटी एसपी के नाम पर ठगी की शिकार हुई युवती ने इससे पहले कभी उनसे फोन से संपर्क नहीं किया था, जबकि प्रोफाइल को वास्तविक बनाने के लिए जालसाज ने फेक एकाउंट पर सिटी एसपी का सही सरकारी नंबर डाला था. वहीं प्रोफाइल के बदलाव में एकाउंट संचालन करनेवाले ने उनका सरकारी नंबर चेंज नहीं किया. इसी चूक से मामले का खुलासा हुआ.
इश्किया अंदाज में हुई चैटिंग
15 नवंबर, 2014 को सिटी एसपी के नाम से बने फर्जी एकाउंट से युवती जुड़ी थी. चैटिंग के दौरान इश्किया अंदाज में लफ्ज शेयर किये गये. लिखा गया कि वे अनमैरिड हैं, उनके जीवन में कोई लड़की नहीं है.. वगैरह, वगैरह. धीरे-धीरे दोनों नजदीक आये. अक्सर सुबह में और फिर देर रात को चैटिंग की जाती थी. लगातार चल रही चैटिंग के दौरान परदे के पीछे बैठ कर साइबर क्राइम का खिलाड़ी सफल हो गया. उसने पहले युवती से उसका फोटो मांगा, तो युवती ने फोटो शेयर कर दिया. पूरी तरह से झांसे में आने के बाद ट्रस्ट में पैसा देने के नाम पर उससे पैसा मांगा गया. युवती के राजी होने पर औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पीएनबी शाखा का एक बैंक एकाउंट भेजा गया. युवती ने उसमें 51 हजार रुपये भेज दिये. अगली किस्त 29 दिसंबर को 21 हजार रुपये भेजनेवाली थी.
दाउदनगर के पंजाब नेशनल बैंक का है खाता
दाउदनगर की पीएनबी शाखा में गोपाल कृष्ण के नाम से बैंक एकाउंट है. इसी एकाउंट नंबर में पैसे मंगाये गये थे. पुलिस को खाता धारक का मोबाइल नंबर मिल गया है और वह उस पर संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
पहले भी दर्ज हुआ है मामला
सिटी एसपी ने करीब एक साल पहले फर्जी एकाउंट बनाने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया था. इसमें साइबर सेल की तरफ से उनका बयान भी दर्ज किया गया था, लेकिन फर्जी एकाउंट किसने बनायी, इसका पता आज तक नहीं चल सका है. ठगी का मामला सामने आने के बाद कोतवाली की स्टेशन डायरी में फिर से मामला दर्ज कराया गया है.
क्या कहते हैं एसएसपी साहब
सिटी एसपी ने बताया कि मेरे नाम पर सोशल वेबसाइट पर 10 फर्जी एकाउंट बनाये गये हैं. इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी जांच करायी जा रही है. सोशल वेबसाइट पर वास्तविक में मेरा कोई एकाउंट नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें