नीतीश ने बिहार को नयी पहचान दी : रामेश्वर
जमुई . नीतीश कुमार ने बिहार को नयी पहचान दी और उन्होंने पूरे देश में अपने आप को विकास पुरुष के रूप में स्थापित किया. संपर्क यात्रा के दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिल कर रेन्यूअल करने के लिए आये हैं. उक्त बातें सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर पासवान ने राजनैतिक सम्मेलन के दौरान कही. […]
जमुई . नीतीश कुमार ने बिहार को नयी पहचान दी और उन्होंने पूरे देश में अपने आप को विकास पुरुष के रूप में स्थापित किया. संपर्क यात्रा के दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिल कर रेन्यूअल करने के लिए आये हैं. उक्त बातें सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर पासवान ने राजनैतिक सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मुख्यमंत्री की कुरसी का त्याग कर दिया और आज पूरे राज्य में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रूबरू हो रहे है. यह सावधान यात्रा भी है. आपलोगों ने नीतीश कुमार को विकास की मजदूरी नहीं देकर भूल किया है. केंद्र ने राज्य को कुछ नहीं दिया है. मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,सिंचाई योजना,इंदिरा आवास आदि का कार्य बाधित है. विकास की गाड़ी को रोक कर केंद्र सरकार किस तरह का सुनहरा दिन लाना चाहती है. यह समझ में नहीं आ रहा है. कुंडघाट का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार ने ही किया था और आज भी वह फाइल भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय में पड़ी हुई है. केंद्र सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से पूरे राज्य का विकास तेजी से बाधित हो रहा है. जमुई के लोगों को भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं से सावधान रहने की जरूरत है.