बरनार जलाशय जिला के लिए मील का पत्थर साबित होगा : सुमित

जमुई . बरनार जलाशय योजना इस जिला के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हमारे दल का झंडा हरे रंग का है और हरित क्रांति भी हरियाली का प्रतीक है. बरनार जलाशय योजना से 72 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस योजना का जल्द ही शिलान्यास कराकर कार्य प्रारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

जमुई . बरनार जलाशय योजना इस जिला के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हमारे दल का झंडा हरे रंग का है और हरित क्रांति भी हरियाली का प्रतीक है. बरनार जलाशय योजना से 72 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस योजना का जल्द ही शिलान्यास कराकर कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की. उक्त बातें चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित संपर्क यात्रा सह राजनैतिक सम्मेलन के दौरान संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज यह संपर्क यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है और मेरा विधानसभा क्षेत्र भी पूरे राज्य में अंतिम विधानसभा क्षेत्र है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जमुई का नाम पूरे सूबे बिहार में सबसे ऊपर होगा. बरनार जलाशय योजना के पूरे होने पर जमुई में कार्यकर्ताओं की बाढ़ सी आ जायेगी. इस योजना के कार्यान्वित होने से व्यापक पैमाने पर बिजली का भी उत्पादन होगा और जिलेवासियों के लिए सिंचाई की समस्या हरहमेशा के लिए खत्म हो जायेगी. यह क्षेत्र की एक बहू चिरप्रतिक्षित मांग है. इस योजना को अमजीजामा पहनाते ही किसानों का कायाकल्प हो जायेगा और वे नीतीश कुमार के विकास के स्वत: ही कायल हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version