राज्य को चलाकर दिखाया, अब संगठन को भी सशक्त बनायेंगे : नीतीश
जमुई . पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संपर्क यात्रा के अंतिम पड़ाव पर मंगलवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनैतिक सम्मेलन को संबोधित करते के पश्चात अपने 36 वें व अंतिम संपर्क यात्रा सह राजनैतिक सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी […]
जमुई . पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संपर्क यात्रा के अंतिम पड़ाव पर मंगलवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनैतिक सम्मेलन को संबोधित करते के पश्चात अपने 36 वें व अंतिम संपर्क यात्रा सह राजनैतिक सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कार्यकर्ताओं को मुखर होने और समाज में अमन-चैन तथा सद्भाव कायम रखने के लिए हमेशा सतर्क व सचेत रहने को कहा. समाज को बांटने की कोशिश करने वालों से भी सतर्क रहने को कहा. कार्यकर्ताओं से अपनी बात लोगों के बीच पूरी शक्ति के साथ रखने का टिप्स दिया और सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला डट कर करने को कहा. लगभग 2:10 बजे से ज्यौं ही पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संबोधन शुरू किया कि नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारों से सम्मेलन स्थल गुंजने लगा. मुख्यमंत्री ने अपने पचास मिनट के संबोधन में काला धन,प्रधानमंत्री जन-धन योजना,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा आदि मुद्दों पर केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई कर की. श्री कुमार ने कहा कि केंद्र द्वारा बिहार के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है. केंद्र के भेदभावपूर्ण रवैये और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर 20 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया गया. जो स्वत: महाधरना में तब्दील हो गया. लोकसभा चुनाव में हार पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और हार की जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दे दिया.