उचक्कों ने तीन लाख रुपये की संपत्ति उड़ायी

झाझा . हावड़ा-दिल्ली मैन रेलवे लाइन के झाझा स्टेशन के समीप उचक्कों ने रेलवे यात्री से नगदी समेत तीन लाख से ऊपर की सपंत्ति उड़ा लिया. इस संदर्भ में पीडि़त ने झाझा रेल थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में दरभंगा जिला के लहेरिया सराय थाना अंतर्गत बीबी पाकर निवासी मो आजम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

झाझा . हावड़ा-दिल्ली मैन रेलवे लाइन के झाझा स्टेशन के समीप उचक्कों ने रेलवे यात्री से नगदी समेत तीन लाख से ऊपर की सपंत्ति उड़ा लिया. इस संदर्भ में पीडि़त ने झाझा रेल थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में दरभंगा जिला के लहेरिया सराय थाना अंतर्गत बीबी पाकर निवासी मो आजम ने कहा है कि वह सपरिवार अपने साले की बेटी की शादी में कबीर नगर जमशेदपुर गये हुए थे. जमशेदपुर से 18181 अप टाटा-छपरा एक्सप्रेस से वापस लौटने के दौरान स्लीपर बोगी से झाझा स्टेशन से तीन अटैची गायब होने की बात बतायी है. पीडि़त मो आजम ने बताया कि अटैची में लगभग डेढ़ लाख रुपये का सोना-चांदी का आभूषण, कीमती कपड़ा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट समेत 10 हजार रुपया नगद भी था. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version