सांसद निधि समन्वय समिति की बैठक

जमुई/बरहट सांसद निधि समन्वय समिति की बैठक बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर के चर्तुवेदी भवन में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह ने कहा कि सांसद चिराग पासवान के कार्य प्रणाली एवं विकास कार्यों के बारे में जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

जमुई/बरहट सांसद निधि समन्वय समिति की बैठक बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर के चर्तुवेदी भवन में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह ने कहा कि सांसद चिराग पासवान के कार्य प्रणाली एवं विकास कार्यों के बारे में जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने कहा कि सांसद श्री पासवान गरीबों के हर दु:ख-दर्द में शामिल रहते हैं और वे क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित है. लोगों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के पश्चात एनडीए की सरकार बनेगी. मौके पर विमल वर्मा, शंभू मंडल, प्रकाश मलिक, सुप्रभा देवी, मंटू पासवान, बबलू सिंह, प्रियरंजन सिन्हा, संजय सौरभ, नेपाली सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version