अपराधियों ने जेसीबी जलाने का किया प्रयास
फोटो,नं.- 17 (जला हुआ जेसीबी ) प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुरथाना क्षेत्र के पनौट गांव में देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप खड़ी जेसीबी मशीन को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर जलाने का असफल प्रयास किया. जिससे जेसीबी के टायर का कुछ भाग जल गया. उक्त जेसीबी के मालिक झाझा निवासी विनोद […]
फोटो,नं.- 17 (जला हुआ जेसीबी ) प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुरथाना क्षेत्र के पनौट गांव में देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप खड़ी जेसीबी मशीन को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर जलाने का असफल प्रयास किया. जिससे जेसीबी के टायर का कुछ भाग जल गया. उक्त जेसीबी के मालिक झाझा निवासी विनोद यादव ने बताया कि काला निवासी हरिबल्लभ यादव की देखरेख में जेसीबी चलाया जा रहा है. रात्रि के बारह बजे लगभग तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर नौ की संख्या में हथियार से लैस होकर आये अपराधियों ने पनौट गांव में किराये पर आवास लेकर रह रहे जेसीबी ऑपरेटर मो सइम व ड्राइवर रंजन शर्मा के कमरे का दरवाजा जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया. लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर उन लोगों ने पेट्रोल व केरोसिन छिड़क कर जेसीबी में आग लगा दी और फायरिंग करते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग गये. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जग गये. हालांकि सामाचार संप्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.