यूरिया की उपलब्धता से किसानों को राहत

बेलागंज. रबी फसल के लिए यूरिया की किल्लत झेल रहे बेलागंज व नगर प्रखंड के किसानों को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स के माध्यम से इफाको खाद उपलब्ध कराया है. यूरिया की उपलब्धता से किसानों में खुशी है. बेलागंज प्रखंड की रौना पंचायत पैक्स के किसान उमाशंकर सिंह, नगर प्रखंड के चाकंद पंचायत पैक्स से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:04 AM

बेलागंज. रबी फसल के लिए यूरिया की किल्लत झेल रहे बेलागंज व नगर प्रखंड के किसानों को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स के माध्यम से इफाको खाद उपलब्ध कराया है. यूरिया की उपलब्धता से किसानों में खुशी है. बेलागंज प्रखंड की रौना पंचायत पैक्स के किसान उमाशंकर सिंह, नगर प्रखंड के चाकंद पंचायत पैक्स से जुड़े चाकंद डीह के किसान पप्पू सिंह ने बताया कि पटवन के बाद यूरिया के लिए काफी परेशान थे. इधर, बाजार से यूरिया गायब रहने से फसल पर बुरा असर पड़ रहा था. लेकिन, जिला सहकारिता विभाग से इफको यूरिया उपलब्ध कराये जाने से राहत मिली है. पुलिस ने बरामद किया शवबेलागंज. पुलिस ने मंगलवार की दोपहर श्रीपुर गांव जाने वाली सड़क से आधा किलोमीटर उत्तर फल्गु नदी के किनारे से एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि चौकीदार से सूचना मिली थी कि श्रीपुर से सिमरा जाने वाली सड़क से उत्तर दिशा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया है. बरामद शव के शरीर पर सफेद कुरता व धोती के अलावा धनिया रंग की चादर है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version