22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों के निशाने पर बच्‍चे, पाकिस्तान में दो स्कूलों को फूंका

पेशावर : अभी पाकिस्‍तान के पेशावर में आतंकवादियों की ओर से स्‍कूली बच्‍चों की हत्‍या का मामला ठंढा भी नहीं हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में तालिबान के आतंकवादियों ने दो प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाया. वहीं पेशावर में स्कूल पर हुए हमले के बाद देश के शिक्षण संस्थानों में […]

पेशावर : अभी पाकिस्‍तान के पेशावर में आतंकवादियों की ओर से स्‍कूली बच्‍चों की हत्‍या का मामला ठंढा भी नहीं हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में तालिबान के आतंकवादियों ने दो प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाया. वहीं पेशावर में स्कूल पर हुए हमले के बाद देश के शिक्षण संस्थानों में सर्दियों की छुट्टियां बढा दी गयी हैं.

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने संघ प्रशासित कबायली इलाके खुर्रम एजेंसी में आज तडके दो सरकारी प्राथमिकी स्कूलों को आग लगा दी. इस घटना में स्कूलों के रिकार्ड, फर्नीचर और इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गयीं. खुर्रम कबायली जिले के दो गांवों में स्कूलों को निशाना बनाया गया.

उस क्षेत्र में तालिबान आतंकवादी काफी सक्रिय हैं. करीब दो हफ्ता पहले ही तालिबान ने पेशावर में एक सैन्य स्कूल में करीब 150 लोगों की जान ले ली थी. मृतकों में अधिकतर स्कूली बच्चे थे. अब तक किसी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. पेशावर में स्कूल में तालिबान के हमले के बाद सरकार की कार्रवाई को देखते हुए आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने की आशंका पैदा हो गयी है.

उस घटना के बाद अधिकारियों ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 12 जनवरी तक बढा दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें