ISIS ने ट्विटर पर पूछा अजीब सवाल, कैसे करें जार्डन के पायलट की हत्या?

अम्मान : कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने अपनी क्रूरता का नया नजारा पेश किया है. इस बार उसने हत्या करने के तरीके के बारे में लोगों से सुझाव मांगा है. प्राप्त जानाकरी के अनुसार आइएस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके लोगों से पूछा है कि जॉर्डन के बंधक बनाए गए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:20 AM

अम्मान : कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने अपनी क्रूरता का नया नजारा पेश किया है. इस बार उसने हत्या करने के तरीके के बारे में लोगों से सुझाव मांगा है. प्राप्त जानाकरी के अनुसार आइएस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके लोगों से पूछा है कि जॉर्डन के बंधक बनाए गए पायलट की हत्या करने का तरीका बतायें.

इराक और सीरिया जैसे देशों में तांडव मचाने वाले इस संगठन ने वर्चुअल दुनिया में भी अपने आतंक की धमक देनी शुरू कर दी है. उसके समर्थकों ने अरबी भाषा में लिखे गए एक पोस्ट को हजारों बार दोबारा ट्वीट किया है.

गौरतलब है कि आइएस दुनिया का सबसे अमिर आतंकी संगठन है जिसने तेल के कारोबार से काफी धन इकट्ठा किया है. ट्विटर पर अपने पोस्ट के बाद आइएस के कई समर्थकों ने मोआज के नाम से जाने जाने वाले पायलट फर्स्ट लेफिटनेंट मुआथ अल खासेसबेह को मारने के तरीके बताते हुए बड़ी ही वीभत्स तस्वीरें और कई सुझाव पोस्ट किए हैं.

उल्लेखनीय है कि जार्डन के इस पायलट को आइएस ने बीती 24 दिसंबर को बंधक बनाया था. इससे पहले वे कई बंधकों का कत्ल कर चुके हैं जिसका वीडियो उन्होंने जारी करके लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version